रिपोर्ट : विनोद विश्वकर्मा
मेरठ, (उ.प्र.) : युवा बेरोजगार कामगार सेवा समिति की बैठक कैंप कार्यालय इन्द्रानगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ, उत्तर प्रदेश पर 11 मार्च को आयोजित की गई l जिसमे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा ने कहा है कि जब तक देश मे महिलाओं पर अत्याचार होते रहेंगे, तब तक पुरूष चाहे कितनी भी सफाई महिला सुरक्षा पर देते रहें, ऐसी सफाई का कोई अर्थ नही है l
वहीं समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी रत्न से सम्मानित समाज सेविका सरिता कर्दम ने देश की सरकारों से मांग की है कि सम्पूर्ण देश मे असंगठित क्षेत्र की महिला कामगारों का श्रम विभाग मे पंजीकरण करायें सरकारेंl और असंगठित क्षेत्र की महिला कामगारों को भी पुरुषों के बराबर वेतन दिलायें सरकारें। बैठक में श्री सोहन पाल विश्वकर्मा, गुरूदयाल, सरिता कर्दम, विमला देवी, रामकुमार त्यागी, अनिल कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।