Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निकटवर्ती इलाकों में भोजपुरी फिल्म-‘जनता दरबार’ की शूटिंग जारी

बस्ती, (उ.प्र.) :  श्री जे सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म-‘जनता दरबार’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के निकटवर्ती इलाकों में बड़े जोर शोर से चल रही है। जसवंत कुमार द्वारा निर्मित और आर के शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कैमरामैन विजय आर पाण्डेय, संगीतकार साहिल खान, गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती और शेखर मधुर हैं।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज आर पांडेय, आकांक्षा अवस्थी, संग्राम सिंह पटेल, जोया खान, संजना सिल्के, मयंक दुबे, बृजेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सत्या पांडेय, गोविंद कुमार, जय सिंह, राजन सोनी, समीर खान, आशुतोष उपाध्याय और जसवंत कुमार आदि हैं।

पीआरओ महेंद्र दुबे के अनुसार  ‘वांटेड और ‘सरकार राज’ जैसी सफल भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के बाद जसवंत कुमार आम लीक से हट कर ‘जनता दरबार’ के निर्माण की ओर अग्रसर हैं।

इस फिल्म में सिनेदर्शकों को अभिनेता संग्राम सिंह का नया अवतार देखने को मिलेगा। वर्तमान समय में समाज में समाज में जो समस्याएं व्याप्त हैं उसके साथ नक्सलियों की समस्याओं को भी इस फिल्म के लेखक आर के शुक्ला ने इस फिल्म की कथावस्तु में समावेश किया है।

Related posts

रीब्रांडिंग में डिजिटल मीडिया की बढ़ती भूमिका

Khula Sach

जी-20 एनर्जी ट्रांजिशन बैठक में भारत ने क्लीन एनर्जी तक सार्वभौमिक पहुंच स्थापित करने पर दिया जोर

Khula Sach

‘छोटी सरदारनी’ में मेहर की धमाकेदार री-एंट्री

Khula Sach

Leave a Comment