अन्यताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को किया गया सम्मानित

विधायक नगर व मझवा ने उपस्थित महिलाओ को किया सम्बोधित

नारी शक्ति का प्रतीक है विंध्य क्षेत्र : मण्डलायुक्त

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा/आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद मे जिला प्रशासन एवं स्वैच्छिक संगठनो के द्वारा कई स्थानो पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ छात्राओ को सम्मानित किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कालेज महुवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक सुचिस्तिमा मौर्या, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, मडण्लायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथि गण का दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन सखी वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबन्धक पूजा मौर्य द्वारा किया गया। इसी क्रम मे बुको के द्वारा सभी अतिथिगण का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इसी क्रम मे ऊषा गुप्ता के द्वारा लोक गीत के माध्यम से सभा जनो का उत्साहवर्धन किया गया। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा जिले मे संचालित बाल कल्याण समिति सखी वन स्टाप सेंटर महिला शक्ति केन्द्र व चाइल्ड लाइन के कार्मिको के कामो की व्याखा की गई, तथा किस प्रकार यह लोगो की मदद करते है के बारे मे बताया गया। सभी अतिथियो द्वारा महिलाओ व बालिकाओ की समाज मे अग्रणी भूमिका के बारे मे बताया गया व उन्हे सशक्त करने के बारे मे बताया गया।

सम्मान समारोह के अन्तर्गत विभिन्न महिलाओ को प्रशस्त्रि पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओ को साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डा0 आशाराम समाजसेवी, संरक्षण अधिकारी डा0 रमेश, महिला कल्याण अधिकारी डा0 मंजू यादव सखी वन स्टाप सेंटर के कार्मिक, जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिक, महिला शक्ति केन्द्र के कार्मिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

के0बी0पी0 कालेज मे आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्व विद्यालय ग्रेजुयूट के विभिन्न विषयो में टाप.10 आने वाली छात्राओ को प्रमाण पत्र व मेंडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विंध्य क्षेत्र नारी शक्ति का प्रतीक है। यहॉ पर मां विंन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा देवी, माता काली व मां गंगा स्वयं निवास करती है। हम सभी का सौभाग्य है कि हम इस क्षेत्र मे जन्म लिये है। मण्डलायुक्त ने कहा कि अध्ययन एवं अध्यापन की परम्परा देखा जाये तो महिलाओ के हाथ मे ही है। उन्होने कहा कि बच्चो के पहली अध्यापक मां ही होती है। उन्होने कहा कि आज देश के विभिन्न पदो पर हमारी बेटिया पदासीन होकर राष्ट्र को सशक्त बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि सकारात्मक सोच ही हम सब को आगे बढ़ाती यह सम्मान जिन बच्चो को मिला है वह अन्य छात्रो को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करेगा उन्होने 1090 पावर महिला हेल्पलाइन 181 आदि नम्बरो की जानकारी देते हुये महिला सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्कूल कालेज से मिला सम्मान जीवन के पहली सीढ़ी है। यही से सफलताओ की शुरूआत है परन्तु इसको बनाये रखने के लिये आगे भी काफी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सफलता के शिखर पर पहुॅचकर वहॉ पर रूके रहना बहुत बड़ी बात है। उन्होने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि कालेज से मिला पहला सम्मान को अन्तिम सम्मान न मानकर आगे के लिये जो प्रयासरत रहेगा वही सफलतओ के शिखर पहुचेगा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रशासक के0बी0पी0जी0 कालेज ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य भवभूति मिश्रा के अलावा कालेज के अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय विकास मद से नवनिर्मित प्राचार्य आवास के पश्चिम तरफ फीस काउन्टर एवं बहुउद्देशीय कक्ष का मण्डलायुक्त द्वारा लोकार्पण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »