रिपोर्ट : संतोष कुमार
मीरजापुर, (उ.प्र.) : हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला निवासी रमेश पांडे ने के घर के बगल लगाए गए समरसेबल तथा स्टार्टर को चोर खोलकर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने देख लिया हल्ला गुल्ला मचाया।
जानकारी होने पर लोग भी मौके पहुंचे तो स्टार्टर और समरसेबल लेकर चोर जा रहे थे, जिसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि इसके पूर्व भी समरसेबल वॉइस टाटा चोरी हो गया था। दोबारा हमने खरीद कर लगाया तो उसे भी बीती रात चोर खोलकर ले जा रहे थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनेवाली की मांग की है