Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामीरजापुरराज्य

Mirzapur : विंध्य करीडोर योजना के अंतर्गत कोतवाली रोड का होगा बृहद चौड़ीकरण !

165 से अधिक भूस्वामी करेंगे रजिस्ट्री, 27.35 करोड़ से गलियों होगा 447 मीटर लंबाई तथा 35 फिट चौड़ीकरण करने की योजना

– ब्यूरो रिपोर्ट

मीरजापुर, (उ.प्र.) : योगी आदित्यनाथ की ड्रीम परियोजनाओं में से एक विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत कोतवाली रोड स्थित हनुमान तिराहा से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक 447 मीटर की लंबाई तथा 35 फीट चौड़ीकरण करने के साथ 27.35 करोड़ रु का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के समक्ष रखा गया है।

विद्वानों की मानें तो आगामी दिनों में सरकार द्वारा मुआवजा राशि मुक्त करने के साथ बृहद चौड़ीकरण हेतु कई नई योजना बनाई जा रही है, जिसमें विंध्य क्षेत्र के तीन प्रमुख मंदिरों को शामिल करने के साथ लगभग 600 से अधिक आबादी प्रभावित करने की संभावना जताई जा रही है।

नगर पालिका परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहित की जा रही भवनों के भू स्वामियों की दस्तावेजों की सत्यापन हेतु टीम गठित करने के साथ जांच करने के उचित आदेश पारित किए गए हैं। जिला प्रशासन को शासन द्वारा मुआवजा राशि अमुक्त होते ही अधिग्रहित की जा रही भवनों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगा।

Related posts

नागालैंड के कोहिमा में B-20 सम्मेलन में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण हुई चर्चा

Khula Sach

ओरिफ्लेम ने अपनी नई ब्यूटेनिकल्स रेंज लॉन्च की

Khula Sach

Mirzapur : संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हजारों का पुआल हुआ जलकर हुआ खाक 

Khula Sach

Leave a Comment