मुंबई : समाजसेवी एवं मुंबई कांग्रेस विचार विभाग के उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष- कलाम खान के कार्यालय कुर्ला में कवि- पत्रकार रवि यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मोती लाल यादव, इफ्तिखार मलिक, शहंशाह मलिक, परवीन कटारिया, जावेद शेख, शाहनवाज शेख, शोबी परेरा, रमेश यादव आदि मान्यवर उपस्थित रहे। कलाम खान ने रवि यादव को शाँल, पुष्पगुच्छ, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया और कहा कि समाज में ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए। रवि यादव ने केक काटकर सबका मुंह मीठा कराया। उपस्थित सभी ने रवि यादव के जन्मदिन पर उन्हें सुखमय जीवन एवं लम्बी उम्र की शुभकामनाएं दी।