
रिपोर्ट : संस्कार सिंह
मीरजापुर, (उ.प्र.) : विवेक कुमार यादव पुत्र मानिक चन्द यादव निवासी ग्राम गोगांव, थाना जिगना, मीरजापुर की मोटरसाइकिल चोरी के घटना के सम्बन्ध में 3 मार्च को धारा 379 भादवि विरूद्ध अज्ञात के सम्बन्ध में पजीकृत करवाया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यवाही करते हुये 3 मार्च 2021 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी मय हमराह संत कुमार, थाना को0शहर, मीरजापुर द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान रैदानी कालोनी से चोरी की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल को चोर शमशेर अली पुत्र करामत अली नि0 सोनिया तालाब नगर पालिका थाना गोपीगंज जनपद संत रविदास नगर को गिरफ्तार कर बरामद किया गया तथा पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिक विधिक कार्यवाही की गयी।