ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

Mirzapur : टी0वी0 मुक्त भारत बनाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता आये आगे

प्रत्येक कालेजो के प्राचार्य स्वेच्छा टी0वी0 ग्रसित बच्चो को गोद लेकर करे देखभाल

क्षय रोगी बच्चो को गोद लेने वाले समाजसेवी से राज्यपाल द्वारा किया गया सवांद

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : देश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत स्थानीय अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में गोद लिये गये क्षय रोगी बच्चो तथा गोद लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ/महानुभावो के साथ सवांद स्थापित कर टी0वी0 मुक्त भारत बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासो के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी अधिकारी क्षय रोग से जनपद में टी0वी0 के मरीजो की संख्या व उनके उपचार के लिये किये जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी ली गयी। सवांद कार्यक्रम में क्षय रोगी बच्चो को गोद लेने वाले समाजसेवी/महानुभावो महामहिम राज्यपाल द्वारा अंकित कुमार, कमलेश कुमार, कंधारी यादव एवं मनीष कुमार सहित कई कार्यकर्ताओ से वार्ता की गयी। अपने सम्बोधन में महामहिम राज्यपाल महोदया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है आगामी 2025 तक टी0वी0 मुक्त भारत बनाना है इस दिशा में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है जिससे उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत को टी0वी0 मुक्त बनाया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकांश घरो में सही खान पान न मिलने की वजह से यह रोग आता है और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति उसका इलाज सही ढंग नही करा पाता है। उन्होने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धजीवी वर्ग सहित जनपद क प्रत्येक महाविद्यालयो, इण्टर कालेजो के प्राचार्य कम से कम स्वेच्छा से एक-एक टी0वी0 रोगी बच्चो व मरीजो को गोद ले ले और उन्हे पौष्टिक आहार उपलब्ध कराये तो जनपद को टी0वी0 रोग मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आहार में घर के सामान यथा सत्तु मूंगफली चना सहित अन्य पौष्टिक आहार बच्चो को दिया जाय तो शरीर स्वस्थ रहने से यह रोग समाप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि क्षय रोग को भगाने के लिये न्युट्रिशन की आवश्यकता है उतनी दवा कि नही लोगो को जागरूक करते हुये टी0वी0 मरीज को नियमित रूप से दवा खिलाने के बताया जाये। उन्होने कहा कि आस-पास स्वच्छता के लिये भी लोगो को जागरूक किया जाय। महामहिम नें कहा कि जागरूकता से अधिकांश रोगो पर काबू पाया जा सकता है।

इसके पूर्व महामहिम राज्यपाल को मा0 सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 विधायक छानबे श्री राहुल प्रकाश, मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 श्री पीयूष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।

इसके बाद राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी मन्दिर पहुॅचकर दर्शन पूजन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »