रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : मिसेज इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद मिसेज इंडिया गुंजन विश्वकर्मा के अपने गृह जनपद मे प्रथम आगमन पर सोमवार को जगह -जगह जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। अंत मेंं मिसेज इंडिया गुंजन के जन्मभूमि पर आयोजित स्वागत समारोह में स्वागत किया।
सोमवार की सुबह वाराणसी स्थित बाबतपुर हवाईअड्डा से निकलते ही चाहने वालो की भीड़ जुट गयी। हवाई अड्डा से काफिले के साथ निकली मिसेज इंडिया का धूईया बाबा आश्रम में उपस्थित लोगों ने फूल मालाओ से लाद दिया। पारिवारिक मन्नत पूजन के बाद चुनार विधान सभा क्षेत्र के जन्मभूमि ग्राम गौरा में मिसेज इंडिया का स्वागत अभिनन्दन किया।
गौरतलब हो कि अहमदाबाद ग्रीन सिटी गांधीनगर में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक चार दिवसीय प्रतियोगिता में सीजन -2 की मिसेज इंडिया का खिताब प्राप्त कर तहलका मचा दिया था। गृह जनपद व गांव मे जश्न का माहौल बन गया था । परिजनो को लगातार बधाई देने वालो का ताता लग गया था।
गुजन विश्वकर्मा की शादी 2019 में भोजपुर बिहार में हुआ। 2020 में एम्बीशन। इन्स्टीट्यूट पड़ाव वाराणसी से फैशन डिजाईन का डिप्लोमा करने के बाद पति अमित शर्मा के साथ मुम्बई में रह कर तैयारी कर रही थी। गुंजन के प्रेरणा श्रोत दादा पन्ना लाल विश्वकर्मा, माता नीलम, पिता जयप्रकश विश्वकर्मा व पति अमित शर्मा तथा ससुर कृष्ण मोहन शर्मा दवा व्यवसायी, सास शशि शर्मा है, एनबीएन स्कूल जहा प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त किया था उसके सेकेट्री वीना सिह पटेल आदि को श्रेय देते हुए आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिऊत राम ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, वंदना पटेल सपा नेत्री, संदीप सिंह पटेल अपना दल एस युवा नेता, सुशीला वर्मा, इंद्रजीत सिंह पटेल, परमानंद, आदि मौजूद रहे।