Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशधर्म एवं आस्था

Mumbai : उत्तर भारतीय सेवा संस्था द्वारा विश्व कल्याण हेतु अखंड रामायण पाठ का आयोजन

मुंबई : पूरा विश्व इस समय कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है. कोरोना ने दुनिया भर में तबाही मचाई है. पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है यहां से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हुआ और सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो पुरे विश्व को अपना परिवार मानता है तथा विश्व के कल्याण के लिए ब्रह्मांड की आरती भी करता है. कोरोनावायरस से विश्व का कल्याण हो इस उद्देश्य को लेकर साकीनाका के सफेद पूल में उत्तर भारतीय सेवा संस्था (नियोजित) द्वारा अखंड रामचरितमानस पाठ और देवी भजन काआयोजन शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया. इस समारोह में अतिथि के तौर पर शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी, उत्तर भारतीय एकता मंच के महासचिव विनोद सिंह, लोलार्क नाथ मिश्रा, रमेश मिश्रा, थाना जिले के शिवसेना नेता शशि यादव आदि थे. इस समारोह में सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई. जिसमें नगरसेवक बीजू शिंदे, नगरसेवक वाजिद कुरैशी पूर्व नगरसेवक सीताराम तिवारी, शुभ्रांशु दीक्षित, उत्तर भारतीय सम्मान मंच के अध्यक्ष अशोक यादव थे.

समारोह के प्रमुख सहयोगियों में अरुण सिंह, डॉ उमाशंकर यादव, राजकुमार मिश्रा, गिरधारी लाल मिश्रा, रामाशंकर पाठक, हंसराज पाल , अजय गिरी, अखिलेश कुशवाहा, रामानंद कुशवाहा , अशोक सिंह ठाकुर तथा शिव युवा मित्र मंडल काजुपाड़ा, अशोक तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवक संतोष त्रिपाठी जी, लल्लन मिश्रा, अरुण सिंह, अजय सिंह अशोक बिंद, सोनू सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज यादव, प्रीतेश पथरिया, राजेश सिंह , दिनेश सिंह, दिनेश मधुकुंडा इत्यादि उपस्थित थे. मानस पाठ के इस आयोजन में आचार्य विनोद शास्त्री द्वारा धर्म पारायण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अश्विन पांडे, नित्यानंद शर्मा, मुकेश पंचोली, महेंद्रमणि पांडे, हरीश गुजेटि तथा राकेश शुक्ला भी उपस्थित थे. समारोह के समापन के दौरान संतोष दुबे की संगीत मंडली ने देवी गीत का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया. पूरा समारोह शांतिपूर्वक और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया. समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत समाज सेवक संतोष त्रिपाठी ने किया.

Related posts

बच्चों के समाजीकरण में बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका है

Khula Sach

Unnao : सरस्वती मेड़िकल काॅलेज का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Khula Sach

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : आज बुजुर्गों के खातों में सरकार भेजेगी पेंशन की दूसरी किस्ते

Khula Sach

Leave a Comment