Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Surat : Ward 16 में “डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे”- नगरसेवक विपुलभाई डी मोवलीया

सूरत, (गुजरात) : नगर निगम चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और इतिहास रचते हुए इनकी पार्टी के 27 उम्मीदवार चुनाव जीतकर आये, जिसका कारण शायद अरविंद केजरीवाल की अच्छी छवि व अच्छे उम्मीद्वारों के चयन के कारण यह संभव हो पाया।

ऐसे ही सूरत के सामाजिक संस्था श्री कामधेनू धुन सेवा सत्संग मंडल के अध्यक्ष विपुलभाई डी मोवलीया है, जो भारी बहुमत से सूरत के वार्ड 16 से जीत कर आये है। जिन्होंने पूरे करोना काल में ‘लॉकडाउन’ के चलते कई हज़ारों जरूरतमन्दों को भोजन का इंतज़ाम किया और उनकी मदद की। कई संस्थाओं से जुड़े से है और दो गौशाला का भी देखरेख करते है।

नगरसेवक के तौर पर जीतकर आये विपुलभाई मोवलीया कहते है,” सूरत की जनता को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि हम लोगों को इतने भारी बहुमत से जिताया। अब हमलोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे और दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। और हमारी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करके लोगों को अच्छी और सस्ती देने का प्रयास रहेगा।”

Related posts

कविता : “ओ कोरोना तू कहाँ से आया”

Khula Sach

एजीईएल ने गुजरात के कच्छ में 150 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट को निर्धारित समय से 3 महीने पहले शुरू किया

Khula Sach

Kalyaan : पत्नी ने गांव जाने से किया इनकार पति ने उतार दिया मौत के घाट ।

Khula Sach

Leave a Comment