वाराणसी, (उ.प्र.) : राष्ट्रीय बहुदिव्यांग व्यक्ति अधिकारिता संस्थान (NIEPMD) चेन्नई, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के जनरल काउंसिल का गठन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश से डॉ अजय तिवारी, निदेशक, नई सुबह संस्थान, वाराणसी को उनके दिव्यांगता के क्षेत्र में अनुभव एवं योगदान को देखते हुए नामित किया गया है। डॉ तिवारी को जनरल काउंसिल में 2 वर्षों के लिए नामित किया गया है। डॉ तिवारी राष्ट्रीय बहुदिव्यांग व्यक्ति अधिकारिता राष्ट्रीय संस्थान के कार्यों में अपना आधिकारिक योगदान प्रदान करेंगे।
एनआईईपीएमडी भारत सरकार की एक राष्ट्रीय एजेंसी है जो कि बहु-दिव्यांगताग्रस्त व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान करती है। मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पुनर्वास प्रोफेशनल को प्रशिक्षित करती है। संस्थान फिजियोथैरेपी, वाणी चिकित्सा, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, मनोवैज्ञानिक सेवाएं, व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं विशेष शिक्षा संबंधी सेवाएं प्रदान करती है। यह संस्थान एशिया में अपने तरह की एक मात्र संस्थान है डॉ अजय तिवारी को संस्थान का सदस्य नामित किए जाने पर दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल एवं मनोवैज्ञानिकों में हर्ष व्याप्त है। डॉ अजय तिवारी को देश के विभिन्न राज्यों से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है।