रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ.प्र.) : स्वच्छता के दूत बाबा संत गाडगे जी की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाबा गाडगे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज के नीचले तबके को विकास की मुख्यधारा में लाने और समाज में सदियों से फैले रूढ़िवाद रूपी अंधकार को मिटाकर प्रकाश की ओर लाने वाले महान संतों में बाबा संत गाडगे जी का सर्वोपरि स्थान है। बाबा गाडगे एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। आपने तत्कालीन ग्रामीण समाज का काफी सुधार किया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब भी बाबा गाडगे किसी गांव में प्रवेश करते थे, तो सबसे पहले रास्ते एवं आसपास की सफाई करने लगते। सफाई के पश्चात बाबा खुद लोगों को स्वच्छ गांव की बधाई देते थे। बाबा के इस तरह के परोपकार से आप स्वतः समझ सकते हैं कि बाबा का व्यक्तित्व कितना महान था। बाबा ने अपना सारा जीवन एक सच्चे निष्काम कर्मयोगी के तौर पर व्यतीत किया।