Khula Sach
ताज़ा खबर मीरजापुर राज्य

Mirzapur : एक सच्चे निष्काम कर्मयोगी थे बाबा संत गाडगे महाराज : अनुप्रिया पटेल

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : स्वच्छता के दूत बाबा संत गाडगे जी की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बाबा गाडगे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज के नीचले तबके को विकास की मुख्यधारा में लाने और समाज में सदियों से फैले रूढ़िवाद रूपी अंधकार को मिटाकर प्रकाश की ओर लाने वाले महान संतों में बाबा संत गाडगे जी का सर्वोपरि स्थान है। बाबा गाडगे एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। आपने तत्कालीन ग्रामीण समाज का काफी सुधार किया।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब भी बाबा गाडगे किसी गांव में प्रवेश करते थे, तो सबसे पहले रास्ते एवं आसपास की सफाई करने लगते। सफाई के पश्चात बाबा खुद लोगों को स्वच्छ गांव की बधाई देते थे। बाबा के इस तरह के परोपकार से आप स्वतः समझ सकते हैं कि बाबा का व्यक्तित्व कितना महान था। बाबा ने अपना सारा जीवन एक सच्चे निष्काम कर्मयोगी के तौर पर व्यतीत किया।

Related posts

भायखला दगड़ी चाल सार्वजनिक नवरात्रोत्सव मंडल ने महाराष्ट्र सरकार के कोविड नियमो को पालन कर उत्सव आयोजित किया

Khula Sach

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का ग्राहक-केंद्रित कार्यक्रम ‘चाय पे चर्चा’

Khula Sach

Mirzapur : शिक्षा के क्षेत्र में राजबहादुर सिंह जी का योगदान अविस्मरणीय – अनुप्रिया पटेल

Khula Sach

Leave a Comment