वाराणसी, (उ.प्र.) : 23 से 24 फ़रवरी तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय खेल संस्थान – ग्वालियर द्वारा आयोजित हो रही डिजिटल अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस मे जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी की उपलब्धियों को संघ के सचिव सत्य वर्धन सिंह द्वारा रखा गया | संघ के सचिव ने बताया “कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य और खेल प्रदर्शन पर चुनैतिया” शीर्षक पर आयोजित इस डिजिटल लाइव अन्तराष्ट्रीय सेमिनार मे देश – विदेश से कई सारे प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है जिसमे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी, विशेषज्ञ, अन्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक, खिलाड़ी व शोध के छात्र प्रतिभाग कर रहे है और जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी की तरफ से उन्होंने भी प्रतिभाग किया और संघ संघ द्वारा कोरोना काल के शुरू होने के पश्चात से किये गए ढेरों कार्यों को सभी के समक्ष रखा और बताया की किस तरह से कोरोना काल मे जब खेल के मैदान सभी के लिए अभी पूरी तरह खुले नहीं है तब भी अन्य माध्यमों से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रयास किया जा सकता है | खिलाड़ियों को मानसिंक रूप से सुदृढ़ करने के लिए संघ द्वारा आयोजित खेल व्याख्यान प्रतियोगिता, CRPF 95 बटालियन के साथ मिलकर नेतृत्व कौशल को विकसित करने हेतु कार्यक्रम, मुहम्मद शहीद के पुण्यतिथि पर आयोजित खेल भावना की वेबीनार, खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षकों के लिए डिजिटल ट्रेनिंग अभियान, खिलाड़ियों की करियर काउंसलिंग, ऑनलाइन संघ द्वारा कराये गए प्रतियोगिताओ व अन्य सभी कार्यक्रमों को सभी द्वारा सराहा गया।
सत्य वर्धन सिंह ने संघ द्वारा किये गए सभी उत्कृष्ट कार्यों को अन्तराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने सभी खिलाड़ियों उनके अभिभावकों व प्रशिक्षकों को दिया और साथ ही संघ के पदाधिकारी आशीष प्रताप सिंह, मनीष सिंह व रजत मिश्र के नेतृत्व कौशल व परिस्थिति के अनुकूल कार्यनीति के निर्णय को दिया और कहा की यह हम सभी के लिए एक गौरवपूर्ण समय है जो हमारी संघ द्वारा किये गए कार्यों को इतने बड़े मंच पर प्रस्तुत करने का मौका मिला |