रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओ में अध्यनरत छात्र-छात्राओ को दिये जाने वाले पूर्व दशम छात्रवृत्ति के पात्र छात्रो के चयन हेतु बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश दूबे के द्वारा सामान्य छात्र, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति कैटेगरी के छात्रो द्वारा किये गये आवेदनो की संख्या के बारे में जानकारी दी जिलाधिकारी ने निर्देशति करते हुये कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में अपात्रो का चयन न किया जाय तथा एक भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहने पाये। इस असवर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता के अलावा सम्बन्धित अधिकारी व शिक्षण संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।