रिपोर्ट : रवि यादव
मुंबई : कांग्रेस पार्टी विचार विभाग के जिला अध्यक्ष कलाम खान के कार्यालय का उद्घाटन मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर विचार विभाग के अध्यक्ष विनोद नेगी, उपाध्यक्ष दीनानाथ पाटकर, महा सचिव इरशाद खान, जिला अध्यक्ष वीरमनीकंटन अय्यर, राकेश यादव, राजेंद्र सोनार के अलावा राजेश सिंह, सलाउद्दीन जेबी, कश्यप राव, मेहफूज सय्यद, अजमत खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जयप्रकाश सिंह ने उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा की विनोद नेगी अपनी पूरी टीम के साथ अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी सब को एक साथ लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का कार्य करते रहेंगे। मुझे विश्वास है किआने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की अवश्य ही जीत होगी। इस अवसर विनोद नेगी ने बताया कि इस समय हमारा विचार विभाग उत्साह पूर्वक कार्य कर रहा हैै। हमारे सभी जिला अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र से कार्य करने में जुटे हुए हैं। जिसकी वजह से हमारा विचार विभाग कांग्रेस पार्टी में काफी सक्रीय है। कलाम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार माना।