Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थामीरजापुरराज्य

Mirzapur : रामभक्तों ने जिले में रच दिया विश्व का इतिहास 

– एक संकल्प में 900 अखंड श्रीरामचरित मानस का पाठ 

– मनोज श्रीवास्तव ने किया सम्मानित, विशाल भंडारा 24 को 

रिपोर्ट : नितिन अवस्थी/तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : गंगा नदी के तट पर बसे तिलठी गांव के छोटी कुटी नीलकंठ आश्रम पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भक्तों ने इतिहास की रचना की । दो वर्ष सात माह 26 दिन तक अनवरत श्रीरामचरित मानस पाठ के संकल्प के बाद मंगलवार को पूर्णाहुति और बुधवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है । एक नया इतिहास लिखने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और वीर हनुमान के भक्तों को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया । भक्त गण सियाराम मय सब जग जानी, करहू प्रणाम जोरी जुग पानी की भावना से ओतप्रोत विभोर रहे। वर्षों से जाड़ा गर्मी और बरसात के साथ ही बाढ़ और कोरोना काल में भी भक्त अखंड पाठ में लीन रहे और दुनिया के लिए सबक सिखा दिया कि भगवान श्रीराम की कृपा से कोई भी कार्य असम्भव नहीं है । गोस्वामी तुलसीदास जी ने इतने ही दिन में श्रीरामचरित मानस महाकाव्य की रचना की थी। यज्ञ स्थल पर बने मण्डप की परिक्रमा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है । सारा वातावरण राममय बना है । लोगों के मानस पटल पर सीताराम चरन रति मोरे, अनुदिन बढ़ऊ अनुग्रह तोरे का सम्पुट मंत्र दर्ज होकर रह गया है । जय श्रीराम के उद्घोष के बीच भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भक्तों की आस्था और भक्ति के बीच छोटी कुटी एक तीर्थ स्थल बन गया है ।

इस मौके पर ओम प्रकाश दुबे, लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, इंद्रमणि मिश्र, रूद्र प्रसाद उपाध्याय, त्र्यंबक नाथ उपाध्याय, रविंद्र गुरु, मुकेश कुमार, राजनाथ चौबे, आशुतोष उपाध्याय एवं बच्चन उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन महेश तिवारी ने किया।

Related posts

किसानों की सुविधा के लिए ओरिगो ने डिजिटल ऑक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

Khula Sach

अमेरिकी फेड पॉलिसी बैठक से पहले बाजार सतर्क रहेंगे

Khula Sach

सेंट विल्फ्रेड कॉलेज आफ लॉ में राष्ट्रीय मूट कोर्ट का आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment