Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : बेटी के मिसेज इंडिया बनने पर पिता के आंख से छलका आंसू

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद के तहसील चुनार के ग्राम गौरा निवासी गुंजन विश्वकर्मा मध्यम वर्गीय किसान परिवार की बेटी ने वीपीआर इन्टरटेन्मेन्ट अहमदाबाद ग्रीन सीटी गांधीनगर मे आयोजित चार दिवसीय प्रतीयोगिता मे सीजन -2 की मिसेज इंडिया का खिताब प्राप्त कर अपने गांव, जनपद, प्रदेश का नाम रोशन किया। 17 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चले प्रतियोगिता मे मिसेज इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद उनके गांव, विद्यालय व परिवार मे प्रसन्नता ब्याप्त हो गया। लोग जश्न मनाने लगे, मिठाईया बाटी गयी। बधाईयो का ता-ता लग गया।

गुंजन विश्वकर्मा ने प्रारम्भिक शिक्षा एनबीएन स्कूल कोलना से बीना पटेल के निर्देशन मे प्राप्त किया। कमला नेहरु इण्टर कालेज शिवशंकरीधाम से 2013 मे इण्टर पास करने के बाद बीएचयू से 2016 मे स्नातक किया। इसके बाद एम्बीशन इन्स्टीट्यूट पडा़व वाराणसी से फैशन डिजाईन का डिप्लोमा 2020 मे किया।

गुंजन विश्वकर्मा की शादी 2019 मे बिहिया राजाबाजार भोजपुर बिहार निवासी अमित शर्मा से हुआ जो आंयल गैस नेचुरल गैस कम्पनी मुम्बई मे एजुकेटिव इन्जीनियर है।

पिता जयप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ कौशल एम्बीशन इस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी पडा़व मे लैब टेक्निशियन है। माता नीलम विश्वकर्मा हाउस वाईफ, दादा पन्नालाल विश्वकर्मा राजकीय महिला पालिटेक्निक सुन्दरपुर वाराणसी से रिटायर हो चुके है।

गुंजन विश्वकर्मा ने वीडीयो काल के दौरान प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए इस खिताब का श्रेय पति अमित शर्मा को दिया, साथ ही माता पिता दादा दादी व विद्यालय परिवार के अध्यापको का भी आभार ब्यक्त किया। गुंजन ने कहा कि आगे चलकर टीवी सीरियल व फिल्म के क्षेत्र मे जाना चाहती है। उन्होने महिलाओ से कहाकि कुछ समय अपने सपनो को साकार करने के लिए भी समय निकाले।

जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर व अपना दल एस के युवा नेता अरुणेश सिह पटेल मिसेज इंडिया के आवास पर पहुच कर परिजनो को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि सांसद अनुप्रिया पटेल से मिलकर गुंजन के घर से लेकर मुख्य मार्ग तक का सड़क गुंजन विश्वकर्मा के नाम पर बनवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

एनबीएन स्कूल कि सिकेट्री बीना पटेल ने जानकारी मिलते ही विद्यालय परिवार के साथ गुंजन विश्वकर्मा के आवास पर पहुच कर माता पिता को बधाई दिया। उन्होने कहा कि हमे गर्व हो रहा है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया। कहा गुंजन बचपन से ही प्रतिभावान छात्रा थी।

इस दौरान ग्राम प्रधान कोलना चन्द्रेश सिह, सुशीला वर्मा, जयप्रकाश मौर्या, इन्द्रजीत सिह, शिल्पा विश्वकर्मा, पन्ना लाल विश्वकर्मा, सौर्य विश्वकर्मा, अनामिका विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सुभ्रजीत चक्रवर्ती, सोनी, पुनम, पंकज सिह, जितेन्द्र कुमार आदि तमाम लोगो ने शुभकामना दिया।

Related posts

‘‘एण्डटीवी के ‘येशु‘ में हेरोड एंटिपस का किरदार निभाना मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है’’ : रुद्र सोनी

Khula Sach

बैंक ऑफ़ इंडिया और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए समझौता किया

Khula Sach

Mirzapur : 12 मंजिल बिल्डिंग को आने वाले दिनों में देख सकेंगे जिले के लोग

Khula Sach

Leave a Comment