Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : मार्च में चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, अपने दायित्व को जिम्मेदारी से निभाएं- डा0 अजय

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : मार्च में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सोमवार को 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक किया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय ने बताया कि इस अभियान में विभाग के जो लोग प्रतिभाग कर रहे है। वह अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें और अभियान को सफल बनावें। इस अभियान में सभी गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का काम करें और कार्यक्रम में जोड़े।

जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया कि दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संवेदीकरण एवं सर्वेक्षण का कार्य करेगी, साथ ही प्रत्येक घर से क्षय रोग के सम्भावित रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का काम करेगी। उसी दौरान जनम एवं मृत्यु पंजीकरण से छूटे गये शिशुओं/व्यक्तियों का पंजीकरण भी करवाएंगी। अभियान के दौरान दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए व्यक्तियों की सूचना भी उपलब्ध करायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण व शहरी केन्द्रों के अधिकारी साफ-सफाई सम्बन्धित समुचित व्यवस्था करेगी। सभी केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के नालियो को जाम न होने दें। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर एटी लार्वा का भी छिड़काव करें। इससे बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

सीएमओ ने किया सभी से अपील

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रभु दयाल गुप्ता से जिले के सभी लोगों से अपील किया है कि वह वेक्टर जनित बीमारियों से लड़ने के लिए स्वच्छता अभियान से जुड़ने का काम करे और इस महाअभियान को सफल बनाएं। इनका मानना है कि जागरूकता के माध्यम से ही इन बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

समन्वय से चलेगा यह अभियान

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास एवं सेवा पुष्टहार विभाग, शिक्षा विभा, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग समेत उद्यान विभाग को शामिल किया गया है।

Related posts

वीएलसीसी ने महामारी के खिलाफ भारत की जंग के बीच सुदृढ़ पोस्ट कोविड-19 रिकवरी प्रोग्राम लॉन्च किया

Khula Sach

डिजीकोर के आईपीओ की चमक दूसरे दिन भी जारी

Khula Sach

Mirzapur : अखाड़े की राजनीति या राजनीति का अखाड़ा : दिख रहा भारी मारी-मारा !

Khula Sach

Leave a Comment