Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पाल्क संस्था के बच्चों ने उठाया नगर को जागरूक करने का बेड़ा, प्रत्येक रविवार को करेंगे नुक्कड़ नाटक

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, ( उ.प्र.) : पाल्क संस्था से जुड़े बच्चों रविवार की सुबह नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के गनेशगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर पहुँचे। पालिकाध्यक्ष ने नुक्कड़ नाटक को हरी झण्डी दिखा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जहा बच्चों ने नुक्कड नाटक कर स्वच्छता एवं अन्य पहलुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया।

संस्था के बच्चे नगर की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को नगर विभिन्न वार्डो में जा कर नुक्कड़ नाटक करेंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ये सभी बच्चे अभी काफी छोटे है परन्तु इनके नुक्कड़ नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, उम्मीद है यह नगर की जनता को अपनी प्रतिभा से जागरूक करने का काम करेंगे। नपाध्यक्ष ने सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुये, सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही पाल्क संस्था से जुड़े लोगों को हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया।

Related posts

एण्डटीवी के ‘येशु‘ में गिरिराज काबरा निभाएंगे देवदूत की भूमिका

Khula Sach

Mirzapur : विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए प्रगतिकार्य का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण 

Khula Sach

2022 में सोने की चमक पड़ी फीकी

Khula Sach

Leave a Comment