Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने दिया 18.35 लाख रुपये का दान

मुंबई : केंद्र सरकार के स्वामित्व वाला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपने शुद्ध लाभ में ६.५ प्रतिशत वृद्धि के साथ खबरों में था । दिसंबर की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ १६५.४१ करोड़ रुपये था । बॅंक ने इस रक्कम से क्राय (चाइल्ड राइट्स एंड यू) को १८.३५ लाख रुपये का चेक सौंपा। बैंक एक वर्ष के लिए २२९० वंचित बच्चों की शिक्षा को प्रायोजित करने वाले है।

सेंट्रल बैंक बैंक और बैंक के बीमा भागीदार टाटा एआयए ने क्राय में 2020 तक जीवन बीमा पॉलिसियों को रद्द करने के लिए एक सामाजिक कारण के साथ वंचित बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए मदद करने के लिए दिसंबर 2020 में एक सुनेहरा बच्चन चैंपियन उपक्रम चलाया है।

Related posts

किसानों की शुद्ध आय बढ़ाने हेतु ‘उन्नति’ ने डिजिटल कार्ड लॉन्च किया

Khula Sach

& TV का रोचक क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात‘ के बारे में रवि किशन ने कहा, ‘‘अपराध की नज़र में असंभव भी संभव है‘‘

Khula Sach

Mirzapur :’’एक मुटठी आसमां थीम गरीबों तथा समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए भरोसा,

Khula Sach

Leave a Comment