Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : जिलाधिकारी ने अवैध ढंग से बालू लादकर परिवहन कर रहे मेटाडोर (मिनीट्रक) को किया पुलिस चौकी के हवाले

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 19 फरवरी को कंछवा से लौटते समय बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर व मेटाडोर को रोककर एम0एम0-11 का निरीक्षण किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर ड्राइवर को ओवरलोडिंग करने की हिदायत दी। कुछ दूर आगे बढ़ने पर जिलाधिकारी की गाड़ी की सामने एक मेटाडोर (मिनीट्रक) बालू लादकर जा रहा था। उक्त ट्रक को जिलाकारी ने रूकवाकर एम0एम0-11 का निरीक्षण किया। जिसका परिवहन का समय आज पूर्वान्ह 11 बजे तक की वैध था। परन्तु उक्त मिनीट्रक के द्वारा पुराने एम0एम0-11 पर ही पुनः बालू लादकर ले जाया जा रहा था। जिलाधिकारी के द्वारा दोपहर 12ः15 मिनट निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता हुआ पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त गाड़ी को गुरसंडी पुलिस चौकी के हवाले करते हुये जिला खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल गुरसंडी पुलिस चौकी पहुॅचकर उपरोक्त वाहन के विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराते हुये कड़ी कार्यवाही करें।

Related posts

ओरिफ्लेम ने लव नेचर ऑर्गेनिक एप्रिकोट और ऑरेंज रेंज पेश की

Khula Sach

Rohtas : ओमप्रकाश राम आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये

Khula Sach

Delhi : 63 बाइक व स्कूटी जब्तकर कुख्यात दोपहिया वाहन गिरोह का किया पर्दाफाश

Khula Sach

Leave a Comment