Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : छत्रपति शिवा जी महाराज की जयंती पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव, अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर, जिला सदस्य, नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2063 वें दिन के क्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर शहर को हराभरा व  सुगन्धित बनाने के उद्देश्य से आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा कचार में सुगन्धित पौध रात रानी का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से ग्रीन गुरु जी द्वारा किया गया।

इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।

Related posts

भजन सम्राट अनूप जलोटा, दिलीप सेन की गायकी व संगीत से झूमा पूरा रिकॉर्डिंग स्टूडियो

Khula Sach

Delhi : क्लस्टर बस ने 19 वर्षीय बाइक सवार को बुरी तरह कुचल, मौत

Khula Sach

Mirzapur : दहेज हत्या का आरोपी ससुर गिरफ्तार

Khula Sach

Leave a Comment