Khula Sach
अन्य

Mirzapur : आबकारी विभाग का अवैध शराब के अडडों पर छापा, हड़कंप

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : आबकारी विभाग की टीम ने राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में शुक्रवार की सुबह अवैध तरीके से बनाए जा रहे शराब के अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान कई स्थानों पर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में लहन बरामद करते हुए उसके मौके पर ही नष्ट कराया गया। दस से अधिक भटिठयों को तोड़ते हुए मौके से कब्जी शराब बरामद कर आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में दो लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। कहा कि यह अभियान अब पंचायत चुनाव तक चलता रहेगा शराब बनाने के लिए चिन्हित स्थानों पर दूसरे तीसरे दिन छापामारी की जाएगी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब बनाने व बिक्री करने की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अवैध तरीके से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के कंजड़ बस्ती व खटीक बस्ती में अवैध तरीके से शराब बनाने की शिकायत मिलने पर निरीक्षक सदर प्रेमचंद्र, निरीक्षक मड़िहान पुष्पेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक लालगंज हरिश्चंद्र, आबकारी कांस्टेबल तेज असलम, रमेश चंद्र मौर्य ,राजबहादुर यादव, अनवर मसूद सिद्धकी, संकटमोचन तिवारी, महेंद्र कुमार पांडे, आलोक, रंजीत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने शुक्रवार की सुबह कंजड़ बस्ती में बनाए जा रहे अवैध देशी शराब के अड्डों पर छापा मारा। मौके पर बनाए जा रहे दस भटिठयों को तोड़कर नष्ट किया। इसके साथ ही 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। उपकरण भी बरामद किए गए। नाली व खेत समेत अन्य स्थानों पर छिपाकर रखे गए सात कुंतल लहन बरामद कर नष्ट किया। शराब बनाने वालों के घर वालों को चेताया गया कि दोबारा उनके परिवार के लोगों द्वारा शराब बनाने हुए पाया गया तो पूरे परिवार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए इलाके में कही पर भी शराब नहीं बनाई जाए।

Related posts

New Delhi : एम वी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण महत्व व हमारा अस्तित्व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Khula Sach

कहानी : भूख

Khula Sach

समाज को जागृत करने के साथ शासन को संदेश देने का प्रयास हैं नोटिस

Khula Sach

Leave a Comment