Khula Sach
अपराधमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अवैध गांजा व चोरी की मो0सा0 के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 फरवरी को चुनार क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गिरफ्तार कर कुल 9 किलो 600 ग्राम गांजा व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार अदलपुरा चौकी प्रभारी उ0नि0 राम सिंहाशन शर्माा मय हमराह हे0का0 कृष्णा कुमार यादव, का0 मनोज कुमार यादव आराजी लाईन सुल्तानपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग में मामूर थे इस दौरान एक मोटर साइकिल सवार अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र छन्नू लाल यादव निवासी रुदौला थाना चुनार जनपद मीरजापुर के कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व चोरी की मो0सा0 बरामद किया गया।

वहीं एक दूसरी घटना में चौकी प्रभारी कस्बा चुनार उ0नि0 कमल टावरी मय हमराह उ0नि0 विरेन्द्र यादव, हे0का0 देवेन्द्र पाण्डेय व का0 मोहित कुमार के साथ जलालपुर माफी में वाहन चेकिंग व गश्त में मांमूर थे इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति रमेश साहनी पुत्र मारकन्डे साहनी व कमलेश यादव पुत्र नखड़ यादव निवासीगण जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर के कब्जे से 06 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ चोरी की मो0सा0 बरामद किया गया तथा अवैध गांजा व मो0सा0 कब्जा में लेकर, सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को न्यायालय में हाजिर कर जेल भेज दिया गया।

Related posts

Mirzapur : फतहाँ वार्ड के निरीक्षण के दौरान पगडंडियों पर चले नपाध्यक्ष

Khula Sach

Mathura : कोरोना महामारी में मृत आत्माओं की शांति हेतु विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित किया हवन कार्यक्रम

Khula Sach

द रियल कंप्यूटर एजुकेशन में डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment