Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : रामकाज में भक्तों ने खोली पिटारी, मनोज टीम मैदान में 

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के अनन्य सहयोगी रहे भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव तब रामलला हम आयेंगे, मन्दिर वहीं बनायेंगे का नारा बुलंद करते थे अब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए भक्तों से समर्पण निधि संकलन में पूरी टीम के साथ जुटे हैं। समर्पण निधि में जेएमडी सप्लाई चेन सलूशन के मालिक अशोक दूबे ने एक लाख ग्यारह हजार एक रुपया प्रदान किया।

इसी प्रकार सूर्यप्रकाश गुप्ता ने इक्यावन हजार, सतीश चन्द पांडेय जी, श्रीकृष्ण गोपाल सोनी, राजनारायण पांडेय, संजय यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ बिन्नानी महाविद्यालय, राजेश दूबे पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ बिन्नानी महाविद्यालय, श्री महाकाल इंटर प्राईज़ेज़ एवं अनिल कुमार ने ग्यारह – ग्यारह हजार रुपए की धनराशि समर्पित किया तथा श्रीमती सोनी ने इक्यावन सौ रुपया भगवान के भव्य मन्दिर निर्माण कार्य के लिए प्रदान किया। अवसर पर योगेश गुप्ता, शांतनु चतुर्वेदी, महेश तिवारी, मनोज दमकल रवि शंकर साहू उपस्थित थे।

Related posts

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक अभिनव बचत उत्पाद – ‘आईसीआईसीआई प्रू गोल्ड’ लॉन्च किया

Khula Sach

Delhi : प्रधानमंत्री संग्रहालय के आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार है ‘पेटीएम’

Khula Sach

Mirzapur : अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

Khula Sach

Leave a Comment