Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : वाराणसी निवासी विजय कुमार पुत्र दामोदर सिंह 4 फरवरी। लगभग 12/1 बजे के करीब वाराणसी से चुनार के तरफ अपने स्कूटी से जा रहे थे जैसे वह अदलपुरा कुशहा मोड़ के सामने आये की पिछे से तेज गती से आ रही ईंट से लदा ट्रैक्टर द्वारा स्कूटी में धक्का‌ लगा और वह रोड पर गिरा उसके सर पर टैक्टर का पिछला चक्का चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अदलपुरा चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसके जेब में मोबाइल मिला जिसके माध्यम से परिजनों सूचना दी। सूचना पर परिवार वालों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए आगे। पुलिस विभाग अग्रेतर कार्यवाही में लग गए।

Related posts

Poem : फौजी मेंटल

Khula Sach

Dombivli : होर्डिंग गिरने से 3 लोग जख्मी

Khula Sach

जूमकार सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होगा

Khula Sach

Leave a Comment