Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : 50 किलो गांजा व अर्टिगा कार के साथ 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

स्वाट, एसओजी व थाना को0 देहात पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ0प्र0) : अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, एसओजी व थाना कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 50 किग्रा गांजा के साथ 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 3 फरवरी 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, प्रभारी स्वाट टीम व एसओजी टीम मय हमराह क्षेत्र की देखभाल में मामूर थे कि सूचना मिली की ड्रमण्डगंज की तरफ से आ रही अर्टिगा में अवैध गांजा लदा है। इस सूचना पर करनपुर पहाड़ी ढ़लान से उतरकर पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा छिपकर उक्त वाहन का इंतजार किया जाने लगा। कुछ समय बाद एक अर्टिगा कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा हीकमत अमली से कार को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने कार रोका तो कार में सवार दो व्यक्ति गेट खोलकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। चालक सहित तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो क्रमशः अपना नाम पता विक्रम सिंह सोनी पुत्र श्रीमान सिंह निवासी सुलेम सराय थाना धुमनगंज जनपद प्रयागराज, राकेश सिंह यादव उर्फ सोनू पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व अमित पटेल पुत्र जयकरन पटेल निवासी वोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (चालक) बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर प्लास्टिक की दो बोरियों से प्लास्टिक के पैकेटो में रखा 5-5 बंडल कुल 10 बंडल अवैध गांजा मिला, प्रत्येक बंडल का वजन 5 किग्रा था। इस प्रकार कुल 50 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मध्य प्रदेश/ छतीसगढ़ से गांजा लाते है जहां अच्छा दाम मिलता है वही बेच देते है। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अर्टिगा कार का कोई वैध कागजात न देने के कारण कार को धारा 207 एम0वी0 एक्ट के तहत सीज कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थाना को0 देहात के प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, करनपुर चौकी प्रभारी उ0नि0 लव सिंह, हे0का0 सुमित सिंह, हे0का0 रामदुलार यादव, का0 विनय कुमार राय, एसओजी टीम के हे0का0 लालजी यादव, का0 मनीष सिंह व का0 अजय यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा, हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 वीरेन्द्र सरोज, हे0का0 राज सिंह राणा, हे0का0 राजेश सिंह यादव, हे0का0 रविसेन सिंह, का0 संदीप राय व का0 भुपेन्द्र सिंह तथा सर्विलांस टीम के नितिल सिंह, का0 आशुतोष सिंह व का0 मिथिलेश यादव का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

Poem : चाँद जैसा प्रियतम

Khula Sach

जयपुर रग्स के ‘रग उत्सव’ को ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद

Khula Sach

Mirzapur : महारानी दुर्गावती के 457वा बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

Khula Sach

Leave a Comment