रिपोर्ट : संस्कार सिंह
मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल से साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2021 को अहरौरा थाने के उ0नि0 अखिलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 राघवेन्द्र सरकार गश्त व चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर रोशन पटेल पुत्र गोपाल सिंह व सुशील पुत्र बृजमोहन गोंड निवासीगण पिड़खीड़ थाना जमालपुर मीरजापुर को चोरी की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कर के साथ इण्डेन गैस गोदाम सोनवर्ष के पास से गिरफ्तार किया गया, जो उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय में हाजिर कर जेल भेज दिया गया।