23 जनवरी को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती
रिपोर्ट : रितेश वाघेला
मुंबई : स्थानीय एक कलाकार चेतन राऊत और उसकी टीम ने शिवसेना संस्थापक बाबासाहेब ठाकरे को आदरांजली देते हुए 33,000 रुद्राक्ष की माला से उनका चित्र बनाया है। बालासाहेब के इस चित्र को मुंबई के शिवसेना भवन के सामने बनाया गया। बता दें कि उनकी जयंती के अवसर पर यह चित्र जनता के दर्शन के लिए लगाई जाएगी। 23 जनवरी को बालासाहेब की जयंती है।
33,000 रुद्राक्ष से बनाई गई तस्वीर
कलाकार चेतन ने कहा, ‘बालासाहेब ठाकरे का रुद्राक्ष के साथ एक विशेष संबंध था, इसलिए मैं चाहता था कि यह चित्र इससे ही बने। चेतन ने बताया कि बालासाहेब की यह अनोखी तस्वीर 8×8 फीट की है। उसे बनाने में 33,000 रुद्राक्ष लगे हैं। कलाकार ने बताया कि उन्होंने इसे बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की है। बता दें कि जिस समय यह चित्र बनाई जा रही थी उस दौरान शिव सेना भवन को रोशनी और फूलों से सजाया गया था।