Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्था

Mirzapur : रायपुर पोख्ता में विशाल एवम भव्य कलश यात्रा आज

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : जिले के सिटी ब्लॉक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता में 22 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 23 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायण आनंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है l 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा 501 महिलाओं द्वारा आमघाट नदी से सुबह दस बजे से उठाया जाएगा, जो शंकराचार्य आश्रम रायपुर पोख्ता के लिए प्रस्थान होगा l कलश यात्रा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l 23 जनवरी से प्रातः 6:00 बजे काशी के विद्वान आचार्य द्वारा शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ, प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक पादुका पूजन एवम दीक्षा कार्यक्रम तथा दोपहर 1:00 से सायं 4:00 बजे तक स्वामी नारायण तीर्थ जी द्वारा आध्यात्मिक सत्संग एवं प्रवचन किया जाएगा l कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र शुक्ला ने बताया कि 31 जनवरी 2021 को पूर्णाहुति एवम विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l

Related posts

आईटी, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बढ़त के कारण बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा

Khula Sach

देश भर में चार राष्ट्रीय लोक अदालतों में कुल 127,87,329 मामलों का निपटारा किया गया

Khula Sach

अपमान न करना नारी का, इनके बल पर चलना है – सुभाष चन्द्र

Khula Sach

Leave a Comment