रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : गनेशगंज स्थित कैम्प कार्यालय में नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने राम मंदिर निर्माण के लिये समर्पण राशि एक लाख इक्यावन हज़ार का चेक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी एवं जिला संचालक शरद जी की उपस्थिति में सौपा। इस अवसर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को राम मन्दिर के भव्य निर्माण के लिये स्वेच्छा से यथासंभव समर्पण धनराशि दान देना चाहिए, क्योंकि एक लम्बे अवधि के बाद हम सबके आराध्य एवं हिन्दू संस्कृति, सभ्यता एवं आदर्शों के प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी का अयोध्या में भव्य मन्दिर का निर्माण हो सके। क्योंकि कई वर्षो बाद भगवान राम का भव्य मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है और मन्दिर एक बार बनता है, इसलिए जब मन्दिर का भव्य निर्माण हो और हम दर्शन करने जाए तो गर्व से कहे कि प्रभु श्री राम के इस मन्दिर के निर्माण में एक ईंट मेरी भी लगी है। इस मौके पर विभाग कार्यवाह डॉ कुलदीप जी, विभाग प्रचारक संतोष जी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन जी, निधि प्रमुख सौमित्र जी एवं आदि उपस्थित रहे।