Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : गनेशगंज रामलीला कमेटी के नये पदाधिकरियों ने ली पद और गोपनीयता कि शपथ

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ.प्र.) : गनेशगंज रामलीला कमेटी ने पुरानी कमेटी भंग करते हुये 3 जनवरी 2021 को नये पदाधिकारियो को निर्वाचित किया था। उसी क्रम में 17 जनवरी 2021 को गनेशगंज स्थित रामभवन में रामलीला कमेटी गनेशगंज के नये पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमे राजकुमार सोनी ने अध्यक्ष पद पर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राम यादव एवं अमित सोनी, महामंत्री पद पर रामकिंकर नाथ तिवारी, संगठन मन्त्री पद पर अखिलेश सोनी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवशंकर सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश सोनी (नन्हे), ऊर्जा मन्त्री पद पर राजेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव पद पर संजय गुप्ता, उपसचिव पद पर गंगाधर, मीडिया प्रभारी पद पर मनोज सोनी, लीगल एडवाइजर रवि सोनी, सिंगारिया सत्यनारायण गुरु जी ने शपथ लेते हुये कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नव-निर्वाचित रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कमेटी के लिये कार्य करिये और रामनवमी में भव्य रामलीला का मंचन और दशहरे पर लाइटिंग और साज-सज्जा को कैसे भव्य रूप दिया इस पर जोर दे और कमेटी के सदस्यों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि जहाँ आप लोगो मेरी दिशा-निर्देशन की आवश्कता पड़ेंगी वहां कमेटी के लिये उपलब्ध रहूंगा।

Related posts

वन मोटो इंडिया का ग्लोबल एश्योर के साथ गठबंधन

Khula Sach

अभिनेता सोनू सूद ने बेघर और बेसहारा लोगों की सम्मानजनक जिंदगी जीने में मदद के लिए एयर- आत्मन इन रवि की जंग का समर्थन किया

Khula Sach

Poem : “पापा”

Khula Sach

Leave a Comment