Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Unnao : मिशन शक्ति के तहत आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

रिपोर्ट : तनवीर खान

उन्नाव, (उ0प्र0) : इंग्लिश मिडियम प्राईमरी स्कूल सोहरामऊ में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति, कम्बल वितरण तथा पौध रोपण जैसे मिश्रित कार्यक्रम एक स्थान पर कराकर समाज मेें आयोजक ने कई सन्देश दिये है। जो बधाई के पात्र है, इस तरह के कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुये कराना चाहिये। विद्यालयों एवं इनर व्हील क्लब आँफ उन्नाव के पदाधिकारियों आदि को आवाहन करते हुये कहा कि इस तरह के मिशन को रोकना नही है, इसे आगे बढाना है।

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को दीप प्रजलित कर स्मार्ट क्लाॅस रूम, उपस्थित 50 महिलाओं को कम्बल वितरण, बच्चों को स्टेशनरी/बिस्केट, छात्राओं को पैड़ व मिशन शक्ति सहभागिता प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ की प्रधानाचार्या स्नेहिल पाण्डेय, इनर व्हील क्लब आँफ उन्नाव आदि के सहयोग से उपलब्ध कराये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, निदा अकादमी की निदेशक डा0 श्रेया, इनर व्हील क्लब आँफ उन्नाव की अध्यक्ष गीता सेठ, सचिव मंजू श्रीवास्तव, कमल भारतीय, रेनू तुली, गुरबीर कौर सहित विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

Related posts

आइए डिजिटल उपवास की ओर बढ़ते हैं !

Khula Sach

मैनचेस्‍टर म्‍युजियम ने ब्रिटिश म्यूजियम की साझेदारी में यूके में एक नई दक्षिण एशिया गैलरी की स्थापना की

Khula Sach

Poem : चाँद जैसा प्रियतम

Khula Sach

Leave a Comment