अन्य

Mirzapur : किसान संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का 118 जयंती

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : किसानों के मसीहा भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 118 जयंती के अवसर पर सिंचाई विभाग डाक बंगला मिर्जापुर में चौधरी साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण जिला अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर सहित सभी पदाधिकारियों ने किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर चौधरी साहब का जन्मदिन किसान संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। बैठक में चौधरी साहब के जीवन पर उनके संघर्ष के बारे में बताते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मण ने कहा कि हमेशा गांव किसान को लेकर के साथ में चलने वाले इतिहास रहा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए भी चाहे भारत के प्रधानमंत्री होते हुए भी हमेशा किसानों के बारे में अनगिनत फैसले लेकर के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम की इसीलिए चौधरी साहब के किसानों का मसीहा कहा गया।

उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के पार्टी के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के युवा साथी गण सहित सभी पदाधिकारी कल से लगातार गांव-गांव पांव-पांव यात्रा निकाल कर के पार्टी को मजबूत करेंगे। पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जहां भी केंद्र और प्रदेश सरकार जन वृद्धि नीतियों के खिलाफ लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किया संघर्ष के समय में साथ खड़े रहेंगे। बैठक गोष्टी में शंभू यादव, भोला यादव, रमेश कुमार पटेल, संतोष कुमार पांडे, पिंटू, राम प्रताप यादव, राज कमल सिंह, कुंदन यादव, नवनीत, कौशल प्रसाद पांडे, श्याम जी शुक्ला, श्याम लाल यादव आदि लोगों ने विचार रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »