रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ.प्र.) : आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पुरानी बजाजी पक्का घाट पर संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन विंध्याचल मंडल के उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र गुप्ता राष्ट्रीय सचिव आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के पत्रकार राजकिशोर विश्वकर्मा द्वारा अवैध खनन पर समाचार कवरेज के दौरान उनको देख लेने की धमकी के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया, लेकिन अभी भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पंकज दुबे विंध्याचल मंडल के उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की एकता और पत्रकारों के हक मान सम्मान की लड़ाई संगठन हमेशा से लड़ता आया है और आगे भी लड़ेगा।संगठन के किसी भी सदस्य और पदाधिकारी के साथ समाचार कवरेज करने के दौरान यदि किसी ने अभद्रता का दुस्साहस किया उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बैठक में श्याम केसरी प्रियतोष दुबे, विनोद कुमार, शैलअग्रहरी, सुनील बेन के अलावा अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे। बैठक के पश्चात श्याम केशरी, प्रियतोश दुबे को विनोद कुमार को शैल अग्रहरि को संगठन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है नई जिम्मेदारी से युवा पत्रकारों व संगठन में हर्ष देखा गया।