Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

भजन सम्राट अनूप जलोटा, दिलीप सेन की गायकी व संगीत से झूमा पूरा रिकॉर्डिंग स्टूडियो

– रिपोर्ट : विजय तस्वीर

मुंबई : बॉलीवुड में आज का दिन उस समय यादगार बन गया जब बालीवुड के दो महारथी महान संगीतकार दिलीप सेन व समीर सेन की जोड़ी का अपना एक रुतबा था। जैसे शंकर जयकिशन, लक्ष्मी कांत-प्यारे लाल की जोड़ी थी। वैसे ही लीजेंड भजन सम्राट अनूप जलोटा, दिलीप सेन की गायकी व संगीत से पूरा रिकॉर्डिंग स्टूडियो झूम गया। दिलीप सेन व अनूप जलोटा में आज भी वही जोश देखने को मिला जो दुनिया को मदहोश कर दे।

बता दे कि अनूप जलोटा  का 100 भजनों का रिकॉर्ड टूटने वाला है, अंदाज नया, संगीत निराला है। इन भजनों में कई तांडव है। इनमे श्री हनुमान जी तांडव पहली बार रिकॉर्ड हुआ, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। इसके प्रोड्यूसर पाण्डेय ब्रदर्स राकेश जी व मुकेश जी हैं।

Related posts

Mirzapur : पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है दूर

Khula Sach

Poem : इक लड़की देखा सपने में

Khula Sach

Mumbai : ट्रांसएशिया ने कोविड-19 के इलाज के लिए विभिन्न एनजीओ, सरकारी व मिशन अस्पतालों को 50 लाख रुपये से अधिक की 5 लाख से ज्यादा टैबलेट दान की 

Khula Sach

Leave a Comment