– रिपोर्ट : विजय तस्वीर
मुंबई : बॉलीवुड में आज का दिन उस समय यादगार बन गया जब बालीवुड के दो महारथी महान संगीतकार दिलीप सेन व समीर सेन की जोड़ी का अपना एक रुतबा था। जैसे शंकर जयकिशन, लक्ष्मी कांत-प्यारे लाल की जोड़ी थी। वैसे ही लीजेंड भजन सम्राट अनूप जलोटा, दिलीप सेन की गायकी व संगीत से पूरा रिकॉर्डिंग स्टूडियो झूम गया। दिलीप सेन व अनूप जलोटा में आज भी वही जोश देखने को मिला जो दुनिया को मदहोश कर दे।
बता दे कि अनूप जलोटा का 100 भजनों का रिकॉर्ड टूटने वाला है, अंदाज नया, संगीत निराला है। इन भजनों में कई तांडव है। इनमे श्री हनुमान जी तांडव पहली बार रिकॉर्ड हुआ, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। इसके प्रोड्यूसर पाण्डेय ब्रदर्स राकेश जी व मुकेश जी हैं।