
कोटक महिन्द्रा ग्रुप की सीएसआर पहल के तहत लगाए गए सीटी स्कैन और वेंटिलेटर का उद्घाटन के जे सोमैया मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन समीर सोमैया एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। यह प्रयास मरीजों की देखभाल और सटीक रोग-निदान को एक नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।
मुंबई : भारत के प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों में से एक, के जे सोमैया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने अपनी डाइग्नोस्टिक सेवाओं को और बेहतर बनाते हुए एक नई सीटी स्कैन मशीन और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में वेंटिलेटर्स की सुविधा शुरू की है। यह विस्तार कोटक महिन्द्रा ग्रुप की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत हुआ है।
इस आधुनिक उपकरण का उद्घाटन कोटक महिन्द्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अमित बागड़ी, के जे सोमैया मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री समीर सोमैया और अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
नई सीटी स्कैन प्रणाली अत्याधुनिक मल्टी-स्लाइस तकनीक, तीव्र गैंट्री रोटेशन और उन्नत डोज-रिडक्शन एल्गोरिद्म से युक्त है। यह न्यूनतम विकिरण जोखिम के साथ उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग सुनिश्चित करती है, जिससे न केवल नैदानिक सटीकता बढ़ती है, बल्कि कार्यप्रवाह में भी तेजी आती है।
श्री समीर सोमैया, के जे सोमैया मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा, “हमारा संस्थान ‘समाज से जो मिले, उसे कई गुना लौटाएं’ के सिद्धांत पर आधारित है। कोटक महिन्द्रा ग्रुप के सहयोग से हुई इस तकनीकी उन्नति से न केवल मरीजों को लाभ होगा, बल्कि यह समाज की सेवा में हमारे संकल्प को भी दर्शाता है।”
श्री अमित बागड़ी, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, कोटक महिन्द्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में के जे सोमैया हॉस्पिटल की पहल सराहनीय है। हमारा यह योगदान सामुदायिक कल्याण और बेहतर चिकित्सा बुनियादी ढांचे के लिए कोटक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई सीटी स्कैन मशीन और पीआईसीयू वेंटिलेटर्स के रूप में हमारा योगदान सामुदायिक कल्याण एवं चिकित्सकीय बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिये कोटक की जारी प्रतिबद्धता दिखाता है। इससे सुनिश्चित होता है कि मरीजों को सर्वश्रेष्ठ संभव नैदानिक सेवाएं मिलें।‘’
अस्पताल की सीईओ डॉ. मनीषा बोबड़े ने कोटक महिन्द्रा ग्रुप के योगदान के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस पहल ने केवल तकनीक ही नहीं दी है, बल्कि मरीजों के पूरे उपचार सफर को बेहतर बनाया है—तेजी से निदान, कम प्रतीक्षा समय और अधिक व्यक्तिगत उपचार योजनाएं अब संभव हो सकी हैं। यह हमारी चिकित्सा टीमों को सटीक आंकड़ों से सशक्त बनाता है, जिससे बेहतर परिणाम हासिल होते हैं। यह हमें उस दिशा में और करीब ले जाता है जहाँ हम मरीजों की देखभाल में नवाचार को सहज रूप से शामिल कर सकें।”
इस साझेदारी के माध्यम से के जे सोमैया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह तकनीकी नवाचार और सहयोग के जरिए समुदाय की बदलती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को उत्कृष्टता और करुणा के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।