
जिया माँ साहित्य मंच द्वारा डेहरी- ऑन- सोन से डॉ. आलोक कुमार को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिया माँ साहित्य मंच के सह संस्थापक लेफ्टिनेंट किशोर सिंह राठौर ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार के मनोनयन की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र एवं साहित्य की सेवा करना एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं एवं उनके हुनर को सम्मानित करते हुए उनकी पहचान को पूरे विश्व भर में पहुंचाना है। जिया माँ साहित्य मंच की संस्थापिका रीता सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति से बिहार राज्य में भारत एवं प्रदेश की लोक कला, साहित्य, समाज, संस्कृति, सर्वोदयता, समता सहित प्रभावशाली राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की नींव रखी जाएगी। उन्होंने डॉ. आलोक कुमार को अपनी शुभकामनायें दीं।
विगत कुछ दिन पूर्व ही समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पंजाब में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर एवं गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के द्वारा डॉ. बी. आर अंबेडकर ग्लोबल डायमंड अचीवर अवार्ड 2024 सम्मान एवं जिया माँ साहित्य मंच के द्वारा ही गणतंत्र दिवस के दिन समाज में प्राण रक्षा हेतु रक्तदान के लिए प्राण रक्षक सम्मान डॉ.आलोक कुमार को दिया गया।।