कारोबारताज़ा खबर
Trending

नेक्सस सीवुड्स के महाराष्ट्र की सबसे बड़ी क्यूबॉइड एनामॉर्फिक स्क्रीन के साथ बदल जाएगा मॉल में विज्ञापन का अंदाज़

~ मॉल के भीतर एक खास ऊँचाई पर 3D स्क्रीन लगाई गई है, ताकि आने वाले लोग 3D चश्मे के बिना भी विजुअल्स का आनंद ले सकें ~

रिपोर्ट : नाजिम खान

नवी मुंबई : नेक्सस सीवुड्स, भारत की पहली सूचीबद्ध रिटेल REIT, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की एक प्रीमियम प्रॉपर्टी है जिसने आज महाराष्ट्र की सबसे बड़ी क्यूबॉइड एनामॉर्फिक स्क्रीन, आयाम को लॉन्च किया है।

आयाम किसी भी वस्तु के पैमाने को दर्शाता है, और नेक्सस सीवुड्स तथा S&O इन्वेस्टमेंट्स साथ मिलकर मॉल में विज्ञापन के आयाम बदलने के लिए तैयार हैं। यह महाराष्ट्र का पहला ऐसा मॉल बन गया है जहाँ इस तरह की अत्याधुनिक 3D स्क्रीन लगाई गई है, जो ब्रांड्स को ग्राहकों के दिल की गहराइयों में बस जाने वाले बेहद लुभावने कंटेंट्स तैयार करने का बेमिसाल मौका देता है।

आयाम स्क्रीन को मॉल के सेंट्रल एट्रियम के बीचों-बीच बेहद अहम जगह पर लगाया गया है, जो लोगों को 360-डिग्री, और किसी भी तरह की गड़बड़ी के बिना देखने का शानदार अनुभव प्रदान करती है। 15 फीट की चौड़ाई और 9 फीट की ऊँचाई वाला यह क्यूबॉइड विज्ञापन को एक नए शिखर पर ले जाएगा। यह ब्रांड्स के लिए अपने प्रोडक्ट के लॉन्च, प्रचार-प्रसार तथा इंटरैक्टिव कैंपेन को एक ऐसे फॉर्मेट में प्रदर्शित करने का बेहद प्रभावशाली साधन है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ-साथ ब्रांड की यादों को दिल की गहराइयों में बसा देता है। आयाम को जमीन से कुछ फीट की ऊँचाई पर लगाया गया है जो चारों तरफ से दिखाई देता है। इसकी इंजीनियरिंग में स्थिरता को ध्यान में रखा गया है, जिसकी डिज़ाइन ऐसी है जो खरीदारों के साथ-साथ ब्रांड पार्टनर्स को भी मन मोह लेने वाला अनुभव प्रदान करता है।

नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, निशांक जोशी मानते हैं कि, “रिटेल एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इनोवेशन करने के मामले में नेक्सस सबसे आगे रहा है, और हम अपने इस संकल्प पर कायम हैं। ‘आयाम’ स्टोरी-टेलिंग का भविष्य है, जो व्यवसायों को अपने दर्शकों के साथ इस तरह जुड़ने का अवसर देता है, जो सही मायने में यादगार और बेमिसाल हो। हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को रचनात्मक संभावनाओं के साथ मिलाकर रिटेल के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि ब्रांड अपने लक्षित उपभोक्ताओं के दिलों में गहरी छाप छोड़ सकें।”

यह डायनामिक एनामॉर्फिक स्क्रीन सभी ब्रांड्स के लिए एक सस्टेनेबल, इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका निभाती है, और उन्हें नवी मुंबई की बढ़ती एवं विविधतापूर्ण आबादी से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। अब ब्रांड्स के पास ‘आयाम’ के ज़रिये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने और अपने संदेश को बिल्कुल नए फॉर्मेट में लोगों तक पहुंचाने का अवसर है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनकी उपस्थिति आज के तकनीक-प्रेमी और अनुभव को अहमियत देने वाले खरीदारों के अनुरूप हो।

इस अवसर पर S&O इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक, संज्योत वैद्य ने कहा, “महाराष्ट्र के सबसे बड़े क्यूबॉइड, आयाम के लॉन्च के लिए नेक्सस सीवुड्स के साथ इस साझेदारी शहर में बेहद खुशी हो रही है। हमारी यह साझेदारी नई राह दिखाने वाली है जो मॉल में विज्ञापन की दुनिया में एक शानदार उपलब्धि है। हमारा विशेष मॉल डिवीजन एकदम इनोवेटिव तरीके से आउट-ऑफ-होम सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए समर्पित है, और हमें पूरा यकीन है कि आयाम ब्रांड्स को बेमिसाल और भविष्य के अनुरूप तरीके से उत्साही दर्शकों के साथ जुड़ने का एक बेजोड़ अवसर प्रदान करके विज्ञापन के अनुभव के मायने को बदल देगा।”

नेक्सस सीवुड्स मॉल एक नई मिसाल कायम करते हुए न केवल रिटेल कारोबार के माहौल को बेहतर बना रहा है, बल्कि यह ब्रांड्स के ग्राहकों के साथ जुड़ने के तरीके में बदलाव लाकर, रिटेल विज्ञापन में इनोवेशन के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला यह विज़ुअल स्टोरीटेलिंग प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करता है कि हर ब्रांड का अनुभव पहले से बेहतर हो, जिससे तेज़ी से विकसित हो रहे बाज़ार में व्यवसायों को अलग दिखने में मदद मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »