ताज़ा खबरमीरजापुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

– सभी विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष मांग पत्र तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी को कराए उपलब्ध
– तहसीलो, विद्यालयों व विकास खण्डों पर फलदार वृक्षो का कराए पौधरोपण

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चि किया जाए कि सभी तहसीलो, विद्यालयों व विकास खण्डो पर फलदार पौधरोपण कराया जाए। उन्होने कहा कि पौधरोपण हेतु गड्ढो की खुदाई पहले से करा लिया जाए। उन्होने कहा कि नटवा से अष्टभुजा सड़क के किनारे दोनो तरफ अच्छे ट्री गार्ड का पौधरोपण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारी व मा0 मंत्रीगण के पौधरोपण स्थल का चिन्हाकंन कर ले तथा उन स्थलो उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित कराए। उन्होने कहा प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि अष्टभुजा गेस्ट हाउस पास खाली जमीनो पर पत्थर की बाउंड्री बनाते हुये पौधरोपण कराया जाए। खण्ड विकास अधिकारी मझवां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गंगा किनारे खाली जमीनो को चिन्हित करते हुये फिनिशिंग कराते हुये गंगा दर्शन पार्क व हरे चारे के उपयुक्त बनाया जाए। गंगा दर्शन में पौधरोपण कराया जाए। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लेखपालों गंगा ग्रामो की लेकर गंगा ग्रामो में पौधरोपण कराया जाए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2024-25 में 35 करोड़ वृक्षारोपण के तहत जनपद मीरजापुर में वन विभाग को आवंटित लक्ष्य 4490600 पौध एवं अन्य विभाग को आवंटित लक्ष्य 4343861 है। जिसमें अन्य संगठनों/संस्थाओं एवं पर्यावरण प्रेमीयों द्वारा रोपण के लिये अपनी रूची दिखाते हुये उत्साह प्रकट किया गया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी/संयोजक द्वारा अन्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि रोपण हेतु पौधों का मांग पत्र अतिशीघ्र मीरजापुर वन प्रभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि मांग के अनुसार इण्डेन्ट ससमय जारी किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित समस्त विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष मांग पत्र तत्काल उपलब्ध करा दिये जाये ताकि प्रभागीय वनाधिकारी/संयोजक द्वारा इण्डेन्ट ससमय जारी किया जा सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी/संयोजक अरविन्द राज मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »