
मुंबई : दुनिया के नंबर 1 आयुर्वेदिक टूथपेस्ट ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट ने त्योहारों के इस सीज़न के लिए स्पेशल एडीशन पैक का लॉन्च किया है। इस स्पेशल पैक के लॉन्च के साथ डाबर रैड पेस्ट चाहता है कि लोग अच्छी ओरल हेल्थ का आनंद उठाते हुए दोस्तों एवं परिवारजनों के साथ मिलकर त्योहारों की खुशियां मनाएं।
डाबर इंडिया लिमिटेड के ओरल केयर मार्केटिंग हैड श्री ऑगस्टस डेनियल ने कहा, ‘‘डाबर रैड पेस्ट हमारा प्रमुख ब्राण्ड है, जिसे प्यार से ‘देश का लाल’ कहकर पुकारा जाता है। भारतीयता की भावना के साथ हम इस पेस्ट का खास फेस्टिव पैक एडिशन लेकर आए हैं, जो अपने प्रीमियम लुक एवं कन्ज़्यूमर फ्रैंडली ट्यूब के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, साथ ही अपने शानदार डिज़ाइन के साथ यह आपके बाथरूम की साज-सज्जा में भी चार-चांद लगा देगा। 1 किलो का यह स्पेशल पैक रु 700 की कीमत पर फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन इवेंट पर उपलब्ध है।