ताज़ा खबरमीरजापुर

के. एस. पी. ट्रस्ट की राष्ट्रीय स्तर के “विशिष्ट न्यायसी समागम” का सफल आयोजन

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मिर्जापुर : कायस्थ संगठित परिवार न्यास (के. एस. पी. ट्रस्ट) की राष्ट्रीय स्तर के “विशिष्ट न्यायसी समागम” का सफल आयोजन स्थानीय महंथ शिवाला स्थित फन सिटी होटल में किया गया, जिसमें ट्रस्ट के विभिन्न राज्यों से आए हुए न्यासी गणों द्वारा देश में दूरगामी प्रभाव डालने वाले निर्णय लिए गए।

समागम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा की पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, झारखंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के दर्जनों जनपदों से आए हुए विशिष्ट न्यासियों द्वारा केंद्र सरकार से “राष्ट्रीय सवर्ण आयोग” के गठन की मांग की गई, जिसके लिए ट्रस्ट सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से आए हुए ट्रस्ट के संरक्षक सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि अब कायस्थ समाज अपनी जागरूकता, भाईचारा, सौहार्द सद्भाव व आपसी एकता के बल पर सभी स्तरों पर बहुत ही मजबूत हो गया है, जिसका प्रमाण विगत विभिन्न चुनावों में हम अपनी चट्टानी एकजुटता द्वारा दे चुके हैं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक जुबली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव तथा उपस्थित न्यासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। न्यासी बैठक में मुख्य रूप से सचिव अजय सिन्हा, रजत श्रीवास्तव, विजय सिन्हा, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. शरद चंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, श्रीश कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, चौ. राघवेंद्र नाथ सिंह, एड. एस. डी. कौटिल्य, डॉ. सुशील सिन्हा, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, अभिनव चित्रवंश, श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, एड. व्योमेश चित्रवंश, रवि श्रीवास्तव, देवव्रत श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, हृदय श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, एड. अशोक कुमार श्रीवास्तव, करुणा निधान व अमिताभ श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »