ताज़ा खबरमीरजापुर

शोभायात्रा के पूर्व भगवान श्री राम का शुरू हुआ पूजन अर्चन

जन जागरण मोटर साइकिल यात्रा 27 और 28 को महिलाओं की स्कूटी जन जागरण यात्रा 

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मिर्जापुर, (उत्तर प्रदेश) : श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान नगर के संगमोहाल चौराहा स्थित हनुमानजी के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की मूर्ति की सविधि स्थापना किया गया। नववर्ष के प्रतिपदा को पूजन अर्चन का कार्यक्रम घंटा घड़ियाल का नाद करते हुए किया गया। जय श्रीराम के गगनभेदी नारे के साथ के साथ भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पूजन अर्चन श्रीराम शोभायात्रा समिति के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने पूजन आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रवि शंकर साहू ने बताया कि मंदिर में पूजन अर्चन आरती प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अष्टमी तक चलेगा तत्पश्चात रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व 27 मार्च को बाइक जन जागरण रैली एवं 28 मार्च को महिलाओं के द्वारा स्कूटी जन जागरण रैली निकाली जाएगी ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला, गौरक्षा प्रमुख महेश तिवारी, कार्यक्रम संयोजक रवि शंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम महिला प्रमुख संतोषी निषाद, महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपा उमर, जिला पंचायत सदस्य, संरक्षक विष्णु सिंह सहसंयोजक शिवांशु सिंह, सहसंयोजक मृत्युंजय सिंह गहरवार, मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा के प्रभारी प्रांशु साहू, सह प्रभारी श्रीधर पांडे, विहिप उपाध्यक्ष शिवम सिंह, वीरेंद्र सिंह, बच्चा अग्रहरि, सहसुरक्षा प्रमुख पवन गुप्ता, शिवम जायसवाल, विकास मौर्य, सुरेश साहू बमबम जी, राकेश गुप्ता, सुब्रतो गुप्ता, बादल जायसवाल, दल्लू साहू, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »