Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : शुचि काव्य में ढलती गई

✍️ शुचि गुप्ता
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
नव रूप लेकर मौन अंतस भावना छलती गई।
निर्झर द्रवित उर वेदना शुचि काव्य में ढलती गई।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
सब बंद होते ही गए जो द्वार स्वप्निल थे सुखद।
सम रेणुका फिसले मृदुल क्षण रिक्त हाथों से दुखद।
प्रस्तर प्रहारों से मृदा ये स्वर्ण बन गलती गई।
निर्झर द्रवित उर वेदना शुचि काव्य में ढलती गई।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
अंतर्मुखी व्यक्तित्व की मृदु दीप्ति कोमल कांत सी।
फिर क्रूर झंझावात में वो कँपकपाती क्लांत सी।
संघर्ष से घृत ताप ले वो लौ बनी जलती गई।
निर्झर द्रवित उर वेदना शुचि काव्य में ढलती गई।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
दायित्व पथ एकल बढूं बस धैर्य से मन साध कर।
हो दैव इतना तो सदय विश्वास मम निर्बाध कर।
सद लक्ष्य का संकल्प ले कर्तव्य पथ चलती गई।
निर्झर द्रवित उर वेदना शुचि काव्य में ढलती गई।।

Related posts

Mirzapur : अनियंत्रित बोलेरो पलटी, कई घायल

Khula Sach

स्वर्गीय सरोज खान का ड्रीम प्रोजेक्ट 26 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Khula Sach

आईएनएफएस का निःशुल्क ‘बेसिक न्यूट्रिशन एंड फिटनेस कोर्स’

Khula Sach

Leave a Comment