Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव का गाना बदनाम हो गया आज होगा रिलीज

मुंबई : प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव का गाना “बदनाम हो गया” आज होगा रिलीज। इंटरनेशनल लेबल पर रिलीज होने जा रहे इस गाने के गायक प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव है, इस गाने का वीडियो काफी शानदार है। लिरिक्स म्यूजिक भी प्रकाश तिवारी मधुर का है। निर्माता है मधुर फिल्म्स, संगीत की व्यवस्था और प्रोग्रामिंग राजेंद्र गजानन है। मिक्स एंड मास्टरिंग सिद्धार्थ वर्मा, वीडियो निर्देशक है शेरिन वर्गीज है। इस गाने में खुद प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव पर फिल्मांकन किया गया है। इंटरनेशनल लेबल पर रिलीज के साथ ही यह मधुर म्यूजिक स्कोर यूट्यूब पर भी रिलीज हो रहा है।

आपको बता दे की हाल ही 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय हिंदी दैनिक “मुंबई अमरदीप” के 14वें स्थापना दिवस पर कांदिवली पश्चिम के पोइसर डिपो रघुलीला माल में स्थित सेठिया बैंक्वेट्स में “बदनाम हो गया” गाने का पोस्टर लांच किया गया था। साथ ही साथ प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव को “महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड” से भी सम्मानित किया गया था।

Related posts

ताइवान एक्‍सीलेंस पैविलियन ऑटोमेशन एक्‍सपो में भारत में उत्‍पादन के लिये क्रांतिकारी टेक्‍नोलॉजी का अनावरण करेगा

Khula Sach

Delhi : मशहूर निशानेबाज श्री विजेन्द्र कुमार बने राहुल प्रियंका गांधी सेना के स्पोर्टस सेल, हरियाणा के अध्यक्ष

Khula Sach

Mirzapur : टूटी हुई गंगा की सीढ़ियां बनवाई जाएगी- मनोज कुमार जायसवाल

Khula Sach

Leave a Comment