Khula Sach
अन्य ताज़ा खबर मनोरंजन

Poem : “नशा एक अभिशाप हैं”

✍️  मनीषा झा, मुंबई

नशा एक अभिशाप हैं रोकनी होगी अब ये मनमानी,
करनी होगी दूर ये सारी नादानी,
बदलना होगा अब इस ज़माने को,
हराना होगा खुद के नशा के आदी को,

खुद भी त्याग करेंगे औरों को भी सिखाएंगे,
एक साथ मिलकर समाज को नशा मुक्त कराएंगे,
घर में खुशियां लाएंगे दूध मलाई फल मिठाई खाएंगे,
पैसे को बचाएंगे कभी भी दारु को हाथ नहीं लगाएंगे,

न कभी नशा का सेवन करेंगे न किसी को करने देंगे,
हर तरफ अपने देश भारत को नशा मुक्त बनाएंगे,
नशे के चलते जितने भी हुए अपराध उस पर रोक लगाएंगे,
हर घर आंगन को खुशियों की बगिया से सजाएंगे,

सबकी बात को मानेंगे कभी भी किसी को गाली नहीं देंगे,
नशा के कारण किसी के घर का चिराग ना बुझने देंगे,
खुद की इतनी कीमती शरीर को यूंही नहीं गवाएंगे,
कभी भी मां बहन पत्नी को कभी भी नहीं रुलाएंगे,

शराब तंबाकू दूर भगाकर किताब से दोस्ती बढ़ाएंगे,
पढ़ लिखकर मां बाप के हर काम में हाथ बटाएंगे,
नशा एक अभिशाप है हम सबको यह सिखाएंगे,
नशे से मुक्ति दिलाएंगे यह हर घर जागरूकता फैलाएंगे,

नशा जानलेवा है खुद को व औरों को भी इससे बचाएंगे,
धूम्रपान से कोई इंसान न मरे ऐसी साक्षरता फैलाएंगे,
धूम्रपान एक जहर है इससे सबको अवगत कराएंगे,
लाखों युवाओं के जीवन को नशे में डूबने से बचाएंगे,
साथ ही नशा के कारण हो रहे अत्याचार पर रोक लगाएंगे।।

Related posts

कविता : “सच्ची तस्वीर “

Khula Sach

Bihar : जाने माने पत्रकार राम नरेश ठाकुर को मिडिया सम्मान—2021 से किया गया अलंकृत

Khula Sach

Mirzaur : शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए होली – नीरज पाठक

Khula Sach

Leave a Comment