Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

अमालेस का चौथा स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

प्रयागराज, (उ.प्र.) : रविआभा युगनिर्माण समाज एवं एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साहित्यिक अंग “अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन “(अमालेस) संस्था का चौथा स्थापना दिवस समारोह 16 जून को होटल विलास में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि-आदरणीय पं केशरीनाथ त्रिपाठी के करकमलों द्वारा पहली किरण, बालकुज बाल साहित्यिक पत्रिका का लोकार्पण एवं भव्य कवि सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का संचालन पुष्पलता लक्ष्मी व रेनू मिश्रा दीपशिखा ने संयुक्त रूप से किया। अमालेस संस्थापक महोदय प्रवीण तिवारी “रविआभा”रविआभा युगनिर्माण समाज के अध्यक्ष हरिश चंद्र तिवारी व महासचिव रेखा तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को रविआभा राष्ट्रचेतना सम्मान से सम्मानित किया।

डॉक्टर कमलजीत सिंह, कविता उपाध्याय, महक जौनपुरी, रेनू मिश्रा, हर्षित पाण्डेय, डॉ उपासना पाण्डेय, शिवानी मिश्रा, गीता पांडेय, योगेश त्रिपाठी, दुर्गेश वर्मा, तलब जौनपुरी, राजेश मल्होत्रा, दुर्गाशंकर वर्मा, पुष्पलता, गीतिका, दिनेश मिश्रा, कंचन तिवारी कशिश, प्रणविजय सिंह, डा.राजीव द्विवेदी विजय तिवारी बाबाजी, धर्मप्रकाश पाण्डेय, रचना सक्सेना, संजय आदि ने शिरकत की।

Related posts

इस बार 14 जनवरी को मनाए मकर संक्रांति

Khula Sach

Varanasi : मनोविज्ञान के छात्रों के को दिया गया कैरियर परामर्श

Khula Sach

2021 का स्वागत : यह एक नई शुरुआत होगी !

Khula Sach

Leave a Comment