Khula Sach
ताज़ा खबर मीरजापुर राज्य

Mirzapur : बाइक सवार युवक की मौत

✍️ तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर : जिले के गोपालपुर, राजापुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मनोज कुमार (उम्र 30) पुत्र ओझा विवाह समारोह में उपस्थित होने के लिए वाराणसी की ओर एक ही बाइक पर अपनी पत्नी, साली, अपने बेटे व साथ में कुछ सामान लिए आमघाट रोड से गुजर रहे थे तब अचानक ध्यान भटकने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और मनोज सड़क पर गिर गए, तभी सामने से आ रही पिकअप से टक्कर लग गई हादसे में सबको मामूली चोटे आई लेकिन मनोज गंभीर रूप से घायल थे। उनको स्थानीय लोगों द्वारा मिर्जापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां के डॉक्टर ने रेफर कर दिया, उसके पश्चात मनोज के परिजनों द्वारा उनको वाराणसी ले जाया गाय जहा उनका इलाज चल रहा था। लेकिन गंभीर रूप से घायल मनोज ने कल दिनांक 05/06/22 अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

Related posts

नये साल पर ‘वागले की दुनिया’ अपने प्यारे से घर में आपका स्वागत करता है

Khula Sach

फ़िल्म “गुड बाय सर’ की शूटिंग मुम्बई के प्रसिद्ध लोकेशन पर सम्पन्न हुई

Khula Sach

Poem : मेरी प्रिय प्रधानाध्यापिका “मंजू जी” 

Khula Sach

Leave a Comment