रिपोर्ट : शिवबाली राजपूत
विंध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : विन्ध्याचल में गोरखपुर के ग्राम कऊवा डील निवासी आनंद कुमार शर्मा उम्र लगभग 70 वर्ष की अचानक सीने में दर्द उठने से मृत्यु हो गयी।दरअसल मामला गोरखपुर निवासी आनंद कुमार विन्ध्याचल दर्शन करने अपने भतीजे के साथ आए हुए थे और विन्ध्याचल में ही किसी होटल में रुके हुए थे! उनके भतीजे द्वारा बताया गया कि सुबह सोकर उठने के पाश्चात रोज की भांति शौच को गए थे वापस आने के कुछ देर बाद ही उनके सीने में तेज दर्द उठा और उनकी मृत्यु हो गयी।
सूचना मिलने पर विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।